For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दनौदा कलां में चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि मनायी

07:36 AM Feb 28, 2025 IST
दनौदा कलां में चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि मनायी
नरवाना में चंद्रशेखर आज़ाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल दनौदा कलां में चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर नमन करते विद्यार्थी व स्टाफ। -निस
Advertisement

नरवाना (निस)

Advertisement

आज चंद्रशेखर आज़ाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दनौदा कलां में महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद स्कूल के छात्रों ने उनके जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद का जीवन हमें राष्ट्रभक्ति और साहस की प्रेरणा देता है। अंत में, सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान गाकर और दो मिनट का मौन रखकर इस महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement