चंद्रमोहन पहुंचे कैम्पस, सीनेट चुनाव के लिए दिया समर्थन
चंडीगढ़, 29 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पंजाब विवि के छात्र रह चुके चंद्रमोहन दोपहर के समय पंजाब विश्वविद्यालय कैम्पस पहुंचे। लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखने के लिए वर्षों से चले आ रहे सीनेट चुनाव करवाने के लिए धरने पर बैठे छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया। वीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे छात्रों के बीच पहुंचे चन्द्रमोहन ने कहा कि कुलपति भाजपा के इशारों पर काम करके संघी सोच को लोकतंत्र पर थोप रहे है।
चंद्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन व पीयू के छात्र रहे विजय बंसल भी पहुंचे और साथ में छात्र नेता एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल भी थे। पीयू में पिछले 16 से दिन कैंपस खोलने और सीनेट के रजिस्टर्ड ग्रेजुएट कांस्टीचुएंसी के चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संगठन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। छात्रों में बिल्ला धालीवाल, निखिल नरमेता अध्यक्ष एनएसयूआई, अर्शदीप नेशनल डेलीगेट समेत अनेकों छात्र मौजूद रहे।
इलेक्शन से मजबूत होगी डेमोक्रेसी
चन्द्रमोहन ने कहा कि वो खुद पीयू के छात्र रहे हैं और अब वह छात्रों के इस धरने के माध्यम से भाजपा सरकार को सचेत करना चाहते हैं कि किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाए और छात्रहित में तुरन्त सीनेट इलेक्शन करवाए जाए। इसके साथ ही छात्रों की सभी मांगें भी मानी जाएं। एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि लोकतंत्र की बहाली के लिए पीयू कैंपस में सीनेट इलेक्शन जरूरी हैं। छात्र राजनीति में रहकर ही अच्छे नेता निकलते हैं जो देश की बागडोर संभालते हैं। उन्होंने कहा कि पीयू में सीनेट के इलेक्शन करवाए जाने चाहिए जिससे डेमोक्रेसी मजबूत होगी।