For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चंद्रबाबू को आज चुना जाएगा विधायक दल का नेता, शपथ कल

07:04 AM Jun 11, 2024 IST
चंद्रबाबू को आज चुना जाएगा विधायक दल का नेता  शपथ कल
Advertisement

अमरावती, 10 जून (एजेंसी)
एन. चंद्रबाबू नायडू को नेता चुनने के लिए तेदेपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी। तेलुगु देशम पार्टी की प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागरी ने बताया कि इसके बाद तेदेपा, भाजपा और जनसेना वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। तिरुनागरी के अनुसार, राज्यपाल की ओर से मंगलवार शाम तक सरकार बनाने का निमंत्रण मिल सकता है। नायडू को गन्नवरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में बुधवार पूर्वाह्न 11:27 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। उनके साथ शपथ लेने वाले कुछ नेताओं के नाम मंगलवार रात को तय किए जा सकते हैं।
खजाना खाली, ‘सुपर सिक्स’ वादे पूरे करने की चुनौती
आंध्र प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभालने जा रहे तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू के सामने राज्य के खाली खजाने के बीच उनकी पार्टी द्वारा किए गए ‘सुपर सिक्स’ वादों को पूरा करने की बड़ी चुनौती होगी। नायडू को एक जुलाई तक लगभग 65 लाख लाभार्थियों को सामाजिक पेंशन वितरित करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की आवश्यकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×