मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ की बलरीत मान ने ग्लैमॉन मिसेज इंडिया का फर्स्ट रनर अप खिताब जीता

07:51 AM Aug 20, 2023 IST
ग्लैमॉन मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनर अप बलरीत मान।

चंडीगढ़, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)
जानी-मानी फिटनेस ट्रेनर व चंडीगढ़ निवासी बलरीत मान ने हाल में दुबई में आयोजित प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता ग्लैमॉन मिसेज इंडिया में ‘मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप’ का खिताब जीतकर शहर को गौरवान्वित किया है। 37-वर्षीय फिटनेस व फैशन उत्साही बलरीत एक 9-वर्षीय एक बेटी की मां भी हैं। आगे बढ़ने की कभी खत्म न होने वाली इच्छा ने बलरीत को कई प्रतिभाशाली दावेदारों के बीच यह सम्मान दिलाया। इतना ही नहीं, बलरीत ने मिसेज फिटनेस और मिसेज पॉपुलर के दो सब-टाइटल भी जीते। पत्रकारों से बातचीत में बलरीत मान ने कहा कि जब मैं छोटी थी तभी से मैं एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती थी। हालांकि, पंजाब के एक छोटे शहर में रहने के कारण मुझे ऐसा करने का कभी अवसर नहीं मिला। जब मैंने फिटनेस सलाहकार गुरादेश मान से शादी की तो मुझे आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिला। पहले मेरा वजन अधिक था, लेकिन मेरे पति ने मुझे वापस शेप में आने में काफी मदद की। प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए मान ने कहा कि प्रतियोगिता मुश्किल थी, क्योंकि पूरे भारत से महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया था। मैं आश्वस्त रही और बिना किसी हिचकिचाहट के सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि मैं साबित करना चाहती थी कि मैं अच्छा कर सकती हूं। यही कारण है कि मैं परिवार के किसी भी सदस्य को साथ नहीं ले गई, हालांकि कई महिलाएं सपोर्ट के लिए परिवार के किसी न किसी सदस्य को अपने साथ लेकर पहुंची थीं।

Advertisement

Advertisement