मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Chandigarh weather: चंडीगढ़ में छाई घनी धुंध, उड़ानों पर पड़ा असर, AQI बेहद खराब श्रेणी में

09:42 AM Nov 13, 2024 IST
चंडीगढ़ में सुबह के समय छाई धुंध। ट्रिब्यून

चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Chandigarh weather: चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह घनी धुंध छाई रही, जिससे क्षेत्र में दृश्यता में भारी कमी दर्ज की गई। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 339 रिकॉर्ड किया गया, जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

दृश्यता का प्रभाव हवाई यात्रा पर भी पड़ा, और शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण सभी सुबह की उड़ानें आधे घंटे की देरी से चल रही हैं। पुणे-चंडीगढ़ फ्लाइट भी 30 मिनट पीछे चल रही है, हालांकि अब तक किसी भी फ्लाइट को रद्द नहीं किया गया है।

Advertisement

मंगलवार रात करीब 11:30 बजे, अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने वाली बैंकॉक फ्लाइट को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी मानकों के अनुसार, AQI को 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401-450 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। AQI के 450 से अधिक होने पर इसे ‘अत्यंत गंभीर प्लस’ श्रेणी माना जाता है।

वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रशासन ने डीजल जनरेटर (डीजी) सेट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी कार्य के लिए डीजी सेट का प्रयोग अब अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा अनुमति लेनी होगी। साथ ही, शहर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया गया है।

कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली में कुछ उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया गया

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर कुछ उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया। शहर में कम दृश्यता की स्थिति थी। अधिकारी के अनुसार कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन (आईजीआई) देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh AQIChandigarh flights timingsChandigarh NewsChandigarh WeatherHindi Newsचंडीगढ़ उड़ानों का समयचंडीगढ़ का एक्यूआईचंडीगढ़ का मौसमचंडीगढ़ समाचारहिंदी समाचार