25 पदक जीतकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी बनी ओवरऑल चैंपियन
मोहाली, 10 अप्रैल (निस)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ुआं (मोहाली) की रोइंग टीम ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोइंग चैंपियनशिप 2024-25 का ओवरऑल खिताब अपने नाम कर लिया। यह चैंपियनशिप 21 से 27 मार्च तक सुखना लेक चंडीगढ़ में आयोजित हुई, जिसमें देशभर की 30 यूनिवर्सिटियों के 700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 34 सदस्यीय टीम में 16 पुरुष और 18 महिला छात्र शामिल थे।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कुल 25 पदक (10 स्वर्ण, 7 रजत और 8 कांस्य) जीतकर प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल की। एलपीयू फगवाड़ा 17 पदकों के साथ प्रथम रनर-अप रही, जबकि रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल ने 12 पदकों के साथ द्वितीय रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में सीयू की टीम विजेता रही, जबकि महिला वर्ग में टीम ने प्रथम रनर-अप का खिताब हासिल किया। पुरुषों के 2000 मीटर इवेंट में टीम ने 6 पदक (2 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य), जबकि 500 मीटर इवेंट में 6 पदक (4 स्वर्ण, 2 कांस्य) जीते। महिलाओं ने 2000 मीटर में 7 पदक (3 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य) और 500 मीटर में 6 पदक (1 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य) अपने नाम किए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के 6 छात्रों अंकित, विशाल, रोहित, सौरभ, रजत और हरविंदर का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के लिए हुआ है, जो जुलाई में जर्मनी में आयोजित होगी।