चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (ट्रिन्यू)पुरानी पेंशन बहाली के लिए ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लॉयज फेडरेशन (एआईएनपीएसईएफ) द्वारा पूरे भारत में चलाए जा रहे आंदोलन 'नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत' के चंडीगढ़ इकाई का आज पीजीआई में गठन किया गया। इस मौके पर दिल्ली से पहुंचे एआईएनपीएसईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मंजीत सिंह पटेल द्वारा राष्ट्रीय महासचिव सुधीर रूपजी और राष्ट्रीय संचालन समिति सदस्य मनीष प्रजापति की उपस्थिति में चंडीगढ़ चैप्टर की अध्यक्ष के रूप में मजनीक कौर और सत्यवीर डागुर को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। मजनीक कौर वर्तमान में पीजीआई चंडीगढ़ की नर्सेज यूनियन की अध्यक्ष हैं, जबकि सत्यवीर डागुर पीडब्ल्यूडी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। चंडीगढ़ चैप्टर के महासचिव की जिम्मेदारी राम सेवकको सौंपी गई। चैप्टर अपने बाकी पदाधिकारियों की सूची 15 दिनों के भीतर चयन करके राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सौंपेगा।10 दिसंबर को दिल्ली कूच की तैयारीडागुर और मजनीक कौर ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी पूरी तरह से लामबंद हो रहे हैं और आने वाले 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर डा. मंजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली की इस 'पेंशन जयघोष रैली' में चंडीगढ़ से हजारों की तादाद में कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे। मीटिंग में विजय कुमार, राजेश कुमार जीएमसीएच 32 की नर्सेज एसोसिशन से और श्याम सुंदर, श्याम सागर नर्सिंग ऑफिसर और सतीश गुर्जर, लोकेश पराशर आदि सदस्य के तौर पर मौजूद रहे।