For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh Traffic Challans चंडीगढ़ में ट्रैफिक चालान निपटारे के लिए 1 से 11 जुलाई तक विशेष लोक अदालतें,

04:35 PM Jun 16, 2025 IST
chandigarh traffic challans चंडीगढ़ में ट्रैफिक चालान निपटारे के लिए 1 से 11 जुलाई तक विशेष लोक अदालतें
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Chandigarh Traffic Challans यू.टी. चंडीगढ़ में लंबित ट्रैफिक चालान मामलों के शीघ्र और सरल निपटान को लेकर एक अहम पहल की गई है। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंडीगढ़ के निर्देशानुसार, 1 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक विशेष लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। ये अदालतें सभी कार्यदिवसों पर न्यायिक मजिस्ट्रेटों द्वारा उनके-उनके न्यायालयों में संचालित होंगी।

यह विशेष लोक अदालतें 12 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अतिरिक्त होंगी, जिनका उद्देश्य न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल बनाते हुए जनता को शीघ्र समाधान उपलब्ध कराना है।

Advertisement

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने लंबित ट्रैफिक चालान मामलों का सौहार्दपूर्ण और सुविधाजनक तरीके से निपटारा करें। इससे न केवल न्यायिक बोझ कम होगा, बल्कि लोगों को समय, धन और जटिल प्रक्रियाओं से भी राहत मिलेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement