चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे फिर से खुला
शिमला, 11 जुलाई (एजेंसी)
शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 5 को फिर से खोल दिया गया है। यह मार्ग हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बड़े भूस्खलन के बाद 12 घंटे से अधिक समय तक अवरुद्ध था, मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया।
एचपी ट्रैफिक, पर्यटक और रेलवे पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि शिमला-चंडीगढ़ राजमार्ग के दोनों किनारों पर कोटी, सनवारा और चक्कीमोड़ पर सिंगल-लेन यातायात की सुविधा प्रदान की जा रही है। सोलन जिले के चक्कीमोड़ के पास हाईवे का एक बड़ा हिस्सा धंस गया।
इसके अलावा भारी बारिश के कारण पिंजौर को बद्दी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर महत्वपूर्ण पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विश्व धरोहर स्थल कालका-शिमला ट्रैक पर भारी बारिश के बाद पटरियों पर कीचड़ धंसने के कारण मंगलवार को रेल यातायात निलंबित रहेगा। राज्य की राजधानी से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोलन जिले में पटरियों के किनारे कई स्थानों पर भूस्खलन की भी सूचना मिली है।