मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Chandigarh plantation drive रुद्राक्ष से नीम तक: PGGC-11 में वन महोत्सव बना जागरूकता का पर्व

04:25 PM Jul 05, 2025 IST

चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ में वन महोत्सव 2025 के अवसर पर शनिवार को विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना जगाना और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।

Advertisement

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के पूर्व छात्र और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनिंदर सिंह बैंस ने किया, जिन्होंने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा और खेल विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेंद्र सिंह, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. नेमी चंद, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह, पूर्व छात्र संघ महासचिव सुखजीत एस. धीमान समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Advertisement

कॉलेज परिसर में रुद्राक्ष, पलाश, कदम, नीम, अशोक, गुलमोहर, तुलसी और हरड़ जैसे 300 से अधिक देशी और औषधीय पौधे रोपे गए। प्राचार्य डॉ. जे.के. सहगल ने छात्रों को पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल का भी संदेश दिया और इसे कॉलेज की हरित प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ। इस आयोजन को व्यापक सराहना मिली और इसे स्थायी हरित प्रथाओं की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जा रहा है।

Advertisement
Tags :
chandigarhcollege initiativePGGC-11tree plantationVan Mahotsavचंडीगढ़पर्यावरणपौधारोपणवन महोत्सव