मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़-पिंजौर-बद्दी रेल लाइन निर्माण प्रक्रिया शुरू

01:20 PM Aug 08, 2022 IST

पिंजौर, 7 अगस्त (निस)

Advertisement

लगभग एक दशक से लंबित पड़ी चंडीगढ़-पिंजौर-बद्दी रेल लाइन परियोजना का आखिरकार निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रेलवे विभाग द्वारा बनाई जाने वाली इस परियोजना का लाभ बद्दी औद्योगिक हब को बढ़ावा मिलेगा। रेलवे मंडल सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि रेल लाइन हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कुल 30.295 किलोमीटर लंबाई तक फैली होगी। इसमें पिंजौर ब्लॉक के गांव नानकपुर और बद्दी में 2 में नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण होगा जबकि पहले से मौजूद चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन को शिफ्ट किया जाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत 1540.14 करोड़ रुपए होगी जिसमें 12.725 किलोमीटर का रेल ट्रैक एलिवेटेड वायडक्ट पर होगा। परियोजना के लिए दोनों प्रदेशों की कुल 95 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की गई है। इससे आसपास के 42 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। नई लाइन से बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला, दाड़लाघाट के औद्योगिक क्लस्टर सीधे चंडीगढ़ से जुड़ेंगे। इसके अलावा रेलवे ने पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास पर सूरजपुर के समीप रेलवे पुल पर अंडरपास निर्माण के लिए सुरक्षा प्लेटों की ड्राइंग को आवश्यक तकनीकी जांच के बाद स्वीकृति दे दी है। पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे मंडल द्वारा गत 30 जून को ड्राइंग प्रस्तुत की थी जिसे सवा महीने के भीतर स्वीकृति दे दी गई थी। अब जल्द ही आरयूबी निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
चंडीगढ़-पिंजौर-बद्दीनिर्माणप्रक्रिया