मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय के गीतों पर खूब झूमे चंडीगढ़वासी
मनीमाजरा, 7 दिसंबर (हप्र)
बृहस्पतिवार को कलाग्राम मेले में उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय के गीतों पर चंडीगढ़वासी खूब झूमे। माया ने एक के बाद एक गीत सुना कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कुमाऊंनी इंडस्ट्री की फेवरेट सिंगर माया उपाध्याय ने कलाग्राम में 'चाहा को होटल, खोलूल हिट्टी टनकपुर..., क्रीम पोडरा, घसनी किले ने..., लाली हो लाली हसिया, पधानी लाली तीले चारू बोला...,' जैसे कई कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। माया उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड के सभी युवाओं को अपनी बोली नहीं भूलनी चाहिए। वह गानों के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति, यहां की परंपरा और यहां की भाषा को संरक्षित करके रखना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि जिस तरह पहाड़ के लोग अन्य राज्यों और देशों की बोली सुनना पसंद करते हैं। उसी तरह वह यहां के लोक संगीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ बनाकर पहचान दिलाना चाहती हैं।
रिकार्डतोड़ भीड़ से शिल्प मेले में रोज हॉउसफुल
इस बार कलाग्राम के मेले में रोजाना आ रही रिकार्डतोड़ भीड़ से शिल्प मेले में जहां एक ओर रोजाना हाउसफुल रहता है दूसरी ओर फूड व हस्तकला के स्टॉल भी लोगों से भरे होने पर सभी कलाकारों के चेहरे खिले रह रहे हैं। मेले में हर रोज हजारों लोग पहुंचकर कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे हैं। यहां बड़ों के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों जैसे क्विज, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी कंपीटिशन द्वारा मेले में आने वाले लोगों के छिपे हुए हुनर को भी निखारा जा रहा है। मेले में बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के कलाकारों की ओर से राई लोक नृत्य की प्रस्तुति के साथ दिन का आगाज किया गया।
पंजाबी गायक जोबन संधू देंगे प्रस्तुति
शुक्रवार को मेले में सुबह के सत्र में पहली प्रस्तुति लद्दाख के लोकनृत्य बाल्टी से होगी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के कलाकारों की ओर से डोगरी, वेस्ट बंगाल के कलाकारों द्वारा राई बेंस, तमिलनाडु के कलाकारों की ओर से थप्पट्टम, जम्मू-कश्मीर की ओर से गीतरु, उत्तराखंड के कलाकारों की ओर से छपेली, त्रिपुरा का लोक नृत्य होजागिरी, मणिपुर का लाई हरोबा और थांगटा की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं शाम को म्यूजिकल नाइट में मशहूर पंजाबी गायक जोबन संधू की खास प्रस्तुति होगी।