For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चंडीगढ़ ओपन गोल्फ कल से, ईनाम की राशि एक करोड़ रुपये

07:58 AM Apr 02, 2024 IST
चंडीगढ़ ओपन गोल्फ कल से  ईनाम की राशि एक करोड़ रुपये
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 अप्रैल (हप्र)
निसान और टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया (पीजीटीआई) ने संयुक्त रूप से चंडीगढ़ ओपन 2024 की घोषणा की है जिसकी मेजबानी चंडीगढ़ गोल्फ क्लब करेगा। एक करोड़ रुपये की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन तीन से छह अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। दो अप्रैल को प्रो-एम इवेंट किया जायेगा। इस दौरान जीव मिल्खा सिंह,गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया, ओम प्रकाश चौहान, मनु गंडास, राहिल गंगजी, राशिद खान, वीर अहलावत, अभिनव लौहान, युवराज सिंह संधू, छिक्कारनगप्पा और करनदीप आदि अपना दमखम दिखायेंगे विदेशी सितारों में श्रीलंका के एन थंगाराजा और के प्रबागरन, बंग्लादेश के जमाल हुसैन और बबल हुसैन, एंडोरा के केविन स्टीव रिगेल, अमेरिका के वरुण चोपड़ा सहित पीजीटीआई क्वालिफाइंग स्कूल विजेता चिली के मितियास डोमिनगुऐज, नेपाल के सुभाष तमांग, इटली के मिशेल ओरटोलानी और चेक गणराज्य के स्टीपन दानेक भी खिताब के लिये जोरअजमाइश करेंगें। जीव मिल्खा सिंह, गगनजीत भुल्लर, युवराज सिंह संधू और करणदीप कोचर के अलावा, इस क्षेत्र के अन्य प्रमुख चंडीगढ़ स्थित पेशेवर अजितेश संधू,जयराज सिंह संधू, अंगद चीमा, हरेंद्र गुप्ता, अभिजीत सिंह चड्ढा, आदिल बेदी, गुरबाज मान, अमृतिंदर सिंह और रवि कुमार हैं। भाग लेने वाले तीन एमेच्योर में जीव मिल्खा सिंह के 14वर्षीय बेटे हर जय मिल्खा सिंह भी शामिल हैं। भाग लेने वाले अन्य दो एमेच्योर अयान गुप्ता और रामसिंह मान भी चंडीगढ़ से हैं।

देखने को मिलेगी बेहतरीन गोल्फिंग

पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मंडी ने इस अवसर पर बताया कि चंडीगढ़ के लोगों को भी बेहतरीन गोल्फिंग देखने को मिलेगी। उनके अनुसार यह आयोजन चंडीगढ़ की युवा गोल्फ प्रतिभाओं को उच्चतम स्तर पर गोल्फ का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष रविबीर सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट चंडीगढ़ में गोल्फ प्रशंसकों के लिये एक सौगात होने का वादा करता है जिसमें भारतीय गोल्फ के दिग्गज भाग ले रहे है और आकर्षक पुरस्कार के लिये कंपीटिशन कर रहे हैं। चंडीगढ़ गोल्फ क्ल् के कैप्टन रोहित दागर ने इस अवसर पर कहा कि कुल मिलाकर यह गोल्फ का एक रोमांचक होने का वादा करता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×