For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dehradun Road Accident: चंडीगढ़ नंबर की मर्सडीज ने देहरादून में मचाया कोहराम, छह को कुचला, 4 की मौत

01:57 PM Mar 13, 2025 IST
dehradun road accident  चंडीगढ़ नंबर की मर्सडीज ने देहरादून में मचाया कोहराम  छह को कुचला  4 की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस। वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 13 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Dehradun Road Accident: देहरादून की राजपुर रोड पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे छह श्रमिकों को रौंद दिया, जिससे चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मर्सडीज कार चंडीगढ़ नंबर की थी, जिसमें पांच लोग लोग सवार थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे साईं मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल के सामने हुई। मसूरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार काले रंग की मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ की ओर बढ़ी और श्रमिकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे कई फीट दूर जा गिरे। इसके बाद कार पास में खड़ी एक स्कूटी से टकरा गई, जिससे स्कूटी सवार दो व्यक्ति भी घायल हो गए।

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।

नाकेबंदी और चेकिंग अभियान जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा करने वाली कार चंडीगढ़ नंबर की थी। पुलिस के मुताबिक शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।

पुलिस ने ‘हिट एंड रन' मामले में शामिल मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया है। कार सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट से बरामद हुई। उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास हुए इस हादसे के बाद मौके से कार लेकर फरार हो गए चालक की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है । पुलिस ने बताया कि कार के दिल्ली से खरीदे जाने की जानकारी मिलने के बाद रात में ही पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजकर विस्तृत सूचना जुटाई गयी जबकि एक अन्य पुलिस टीम ने चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने कहा कि वाहन के मालिक के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है।

इनकी हुई मौत

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बाबा बाजार के रहने वाले मंशाराम (30) और रंजीत (35), बाराबंकी के जगजीतपुर के रहने वाले बलकरण (40) और फैजाबाद निवासी दुर्गेश के रूप में हुई है । सभी मृतक शिवम नाम के एक ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे और काठबंगला नदी क्षेत्र में रह रहे थे । स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों--धनीराम और मोहम्मद शाकिब के पैर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूटा

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि राजपुर रोड पर तेज रफ्तार वाहन आए दिन हादसों का कारण बनते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्रवासियों ने मांग की कि पुलिस सख्ती बरतते हुए स्पीड लिमिट का पालन सुनिश्चित करे, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement