Chandigarh News : 2 और 3 दिसंबर को चंडीगढ़ में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट: वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह, जानें वजह
चंडीगढ़, 1 दिसंबर (भाषा)
Chandigarh News : चंडीगढ़ में 2 और 3 दिसंबर 2024 को वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए डायवर्जन और प्रतिबंध की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर रात 8:15 से 9:30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा:
दक्षिण मार्ग: एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हैल्लो माजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट प्वाइंट, गुरुद्वारा चौक, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)।
सरोवर पथ: पुराना लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21), एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19), हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8)।
3 दिसंबर: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन
इन प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा:
दक्षिण मार्ग: एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हैल्लो माजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट प्वाइंट, गुरुद्वारा चौक, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)।
सरोवर पथ: पुराना लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21), एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19), हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8)।
विज्ञान पथ: सेक्टर 4/5-8/9 चौक, न्यू बैरिकेड चौक (सेक्टर 3/4-9/10), सेक्टर 2/3-10/11 चौक और पीईसी लाइट प्वाइंट।
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
संभावित ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें। मेहमान, आमंत्रित और आधिकारिक कर्मचारी अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही पार्क करें। साइकिल ट्रैक, पैदल पथ और "नो पार्किंग" जोन में वाहन पार्क करने से बचें। ऐसा करने पर वाहन हटाए जा सकते हैं और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस की अपील
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी असुविधा के लिए खेद है। जनता से सहयोग की अपील की गई है ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।