For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh News : कहुटा एसोसिएशन की बैठक में एकजुट हुई बिरादरी, सांस्कृतिक संध्या रही आकर्षण का केंद्र

05:16 PM Jul 04, 2025 IST
chandigarh news   कहुटा एसोसिएशन की बैठक में एकजुट हुई बिरादरी  सांस्कृतिक संध्या रही आकर्षण का केंद्र
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Chandigarh News : कहुटा (रावलपिंडी, पाकिस्तान) में शहीद हुए परिवारों की स्मृति में गठित कहुटा एसोसिएशन की तिमाही बैठक मेजर जनरल सी.एस. बेवली (से.नि.) के चंडीगढ़ स्थित निवास पर आयोजित की गई। बैठक में चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला से आए सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता राजिंदर सिंह बेवली ने की। उन्होंने बिरादरी की मूल भावना—आपसी सहयोग, एकजुटता और सामाजिक सहभागिता—पर बल देते हुए सदस्यों से सुख-दुख में सहभागी बनने का आह्वान किया। सचिव जीबी सिंह चौधरी ने एसोसिएशन की नई डायरेक्टरी की जानकारी साझा की।

Advertisement

वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल आर.एस. शाह (से.नि.) ने मेजबानी के लिए मेजर जनरल बेवली का आभार जताया और सांस्कृतिक संध्या का संचालन किया। कार्यक्रम में वयोवृद्ध सदस्य श्रीमती समरथ कौर, श्रीमती मनजीत कौर, श्री जसबीर सिंह और ब्रिगेडियर टी.पी.एस. चौधरी ने भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं।

बैठक के अंत में मेजर जनरल बेवली ने सभी को अपने सुंदर बोनसाई गार्डन और ड्रिफ्टवुड म्यूज़ियम का भ्रमण कराया। शहीद परिवारों की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि और आत्मीय मिलन के साथ बैठक का समापन हुआ।

Advertisement
Tags :
Advertisement