For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh News: सीनेट का मसला लोकसभा में उठाया जायेगा : मनीष तिवारी

06:52 AM Nov 09, 2024 IST
chandigarh news  सीनेट का मसला लोकसभा में उठाया जायेगा   मनीष तिवारी
चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के चुनाव कराने की मांग को समर्थन देने के लिए स्थानीय सांसद मनीष तिवारी पीयू पहुंचे। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 8 नवंबर
पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के चुनाव कराने की मांग को लेकर 19 दिन से धरने पर बैठे सोई और सत्थ के छात्रों के समर्थन में आज स्थानीय सांसद मनीष तिवारी भी पीयू पहुंचे। कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्रों को आश्वासन दिया कि वे इस मसले को लोकसभा मेंं जोरदार तरीके से उठायेंगे। सांसद तिवारी ने कहा कि पीयू सीनेट पीयू के एक्ट से बनी है जिसे इस तरह से खारिज नहीं किया जा सकता। देश की संसद में इसे संशोधन के लिये लाकर बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीनेट-सिंडिकेट के वजूद में आने से लेकर आज तक कभी चुनाव प्रक्रिया नहीं बंद हुई और न ही इसे टाला गया। अक्तूबर माह में सीनेट का कार्यकाल खत्म हो जाने के बावजूद चुनाव के लिये कोई अधिसूचना जारी न होना चिंता का विषय है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में इसे लेकर पीयू के चांसलर व देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिल चुके हैं। श्री धनखड़ ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि वे जल्द ही इस दिशा में कोई कदम उठाने के लिये पीयू प्रशासन को कहेंगे। सांसद ने कहा कि पीयू के सभी हितधारको को एक मंच पर आना होगा चाहे वे छात्र हों, फैकल्टी मेंबर्स हों या फिर सीनेटर हों। उन्होंने कहा कि सभी को मिल बैठकर इस समाधान खोजना होगा और केंद्र सरकार व पीयू प्रशासन पर दबाव डालना होगा। धरने पर सीनेटर डीपीएस रंधावा, पूर्व सीनेटर रबिंदर नाथ शर्मा, इंद्रपाल सिंह सिद्धू, रविंद्र सिंह बिल्ला, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की के अलावा कांग्रेस के कई नेता व वर्कर भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement