For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh News : एसबीआई का 70वां स्थापना दिवस, 74 यूनिट रक्तदान कर मनाया सेवा का उत्सव

07:08 PM Jun 24, 2025 IST
chandigarh news   एसबीआई का 70वां स्थापना दिवस  74 यूनिट रक्तदान कर मनाया सेवा का उत्सव
Advertisement

चंडीगढ़, 24 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Chandigarh News : भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 35-बी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एसबीआई के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 74 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

एसबीआई देशभर में 70 वर्ष पूर्ण होने पर 70,000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इस श्रृंखला में चंडीगढ़ का यह शिविर न सिर्फ सहभागिता के लिहाज़ से खास रहा, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी देखने को मिला।

Advertisement

शिविर में एसबीआई कर्मचारी नवीन सैनी ने 85वीं बार रक्तदान किया और युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “यह न केवल जीवन बचाने का, बल्कि समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का जरिया है।”

शिविर का उद्घाटन हरगुंजीत कौर, प्रबंध निदेशक, पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने किया। उन्होंने आयोजन के लिए बैंक के प्रयासों की सराहना की और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन का नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषिनी राय ने किया। सभी रक्तदाताओं को डोनर बैज और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement