For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh Hati unit : हाटी यूनिट चंडीगढ़ का पुनर्गठन, सुरेंद्र ठाकुर बने नए अध्यक्ष

07:04 PM Feb 11, 2025 IST
chandigarh hati unit   हाटी यूनिट चंडीगढ़ का पुनर्गठन  सुरेंद्र ठाकुर बने नए अध्यक्ष
चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में चुनी गई हाटी यूनिट के नवनिर्वाचित सदस्य।-ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 11फरवरी / हिमाचल भवन, चंडीगढ़ में हाटी यूनिट चंडीगढ़ (Chandigarh Hati unit) की बैठक में संगठन का पुनर्गठन किया गया । बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र चौहान ने की, जिसमें 43 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।

Advertisement

Chandigarh Hati unit की नई टीम, नई ऊर्जा

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में (especially) अध्यक्ष : सुरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष : राजेश ठाकुर, सचिव : रजत चौहान, सहसचिव : सृष्टि चौहान, कोषाध्यक्ष : आदित्य चौहान को नियुक्त किया गया है।

हाटी समुदाय के हक की लड़ाई होगी तेज

बैठक के दौरान (during) हाटी समुदाय के लंबित मुद्दों और हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर गहन चर्चा हुई। केंद्रीय हाटी समिति के मीडिया सलाहकार कर्नल नरेश चौहान ने सदस्यों को मौजूदा कानूनी स्थिति की जानकारी दी और आर्थिक सहयोग के लिए रणनीति तैयार करने की अपील की।

Advertisement

Chandigarh Hati unit- हाटी आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प

इस महत्वपूर्ण बैठक में ( another key point) केंद्रीय हाटी समिति के कई वरिष्ठ सदस्य और विभिन्न यूनिटों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें कर्नल नरेश चौहान, कोषाध्यक्ष अतर सिंह नेगी, कानूनी सलाहकार रण सिंह चौहान, फकीर चंद चौहान, रमेश देसाई, गुमान सिंह वर्मा, शिवानंद शर्मा, योगराज चौहान (अध्यक्ष, हाटी यूनिट सोलन), उमेश कमल (सोलन यूनिट), हरदेव वर्मा, विकल्प ठाकुर (राजगढ़ यूनिट), रविंद्र चौहान, राजन चौहान (संगड़ाह यूनिट), रमेश मेहता (पझोता यूनिट), अधिवक्ता दिनेश चौहान, महेंद्र चौहान, वीरेंद्र, सोमवीर, सुनील ठाकुर, जतिन तोमर, मयंक शर्मा, रोहित तोमर और सतिंदर चौहान (चंडीगढ़ हाटी यूनिट) जैसे प्रमुख नाम शामिल रहे।

Chandigarh Hati unit की नई कार्यकारिणी का विस्तार जल्द

नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने ( after that ) सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि हाटी समुदाय के हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी जल्द विस्तार करेगी, जिससे संगठन और प्रभावी हो सके।

इस अवसर (ON this Meeting) पर योगराज चौहान, अध्यक्ष हाटी यूनिट सोलन ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "हाटी समुदाय को अपने अधिकारों के लिए संगठित रहना होगा और हम हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर हैं।"

हाटी समुदाय का पक्ष कोर्ट में मजबूती से रखेंगे : सुक्खू

हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने पर फिलहाल जारी रहेगी रोक

सिरमौर में हाटी समुदाय का ‘बड़ा त्योहार’ शुरू

Advertisement
Tags :
Advertisement