Chandigarh News : पीएम ने बुजुर्गों की सुरक्षा की गारंटी को किया सुनिश्चित : टंडन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 दिसंबर (हप्र)
चंडीगढ़ के 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की गारंटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शुक्रवार को सेक्टर 21 के सामुदायिक केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन ने विशेष रूप शिविर में भाग लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह भाटिया ने मुख्यातिथि टंडन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस शिविर में 40 वरिष्ठ नागरिकों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाये गए । टंडन ने कहा कि हमारे बुजुर्ग परिवार का मुख्य स्तम्भ माने जाते हैं। परिवार में किसी भी प्रकार की समस्या या कोई भी काम करना हो तो हमारे बुजुर्ग अपने अनुभवों के माध्यम से उनको हल करने में सक्षम होते हैं । उन्होंने समाज और देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है और निभाते आ रहे हैं। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों, अध्यक्ष अजीत सिंह भाटिया और अरुणदीप सिंह को बधाई प्रदान की और कहा कि इस शिविर को एसोसिएशन उन जगह पर भी लगाए जहां उनके सदस्य रहते हैं।
इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतपाल वर्मा, मीडिया विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरुणदीप सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव सुखराज सिंह, मेडिकल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रिंस बन्धूला भी उपस्थित थे।