Chandigarh News : पीजीआई की लाइव हार्ट सर्जरी ने देश को दिखाया इलाज का नया विजन
विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 1 जुलाई (ट्रिन्यू)
Chandigarh News : पीजीआई चंडीगढ़ का एडवांस्ड कार्डियक सेंटर एक बार फिर देशभर के हृदय रोग विशेषज्ञों के बीच चर्चा का केंद्र बन गया। मौका था मुंबई में आयोजित नेशनल इंटरवेंशनल काउंसिल (एनआईसी-2025) और मंच पर था पीजीआई की ‘कैथ लैब’, जहां से एक जटिल हृदय प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया गया।
यह सिर्फ एक लाइव केस नहीं था, बल्कि तकनीक, विशेषज्ञता और नवाचार का जीवंत उदाहरण था। इस विशेष प्रक्रिया में 15 साल पहले बायपास सर्जरी करवा चुके एक बुजुर्ग मरीज के पुराने स्टेंट में आई रुकावट और नए ब्लॉकेज का इलाज किया गया। चुनौती बड़ी थी, लेकिन पीजीआई की कार्डियोलॉजी टीम ने इसे शानदार ढंग से अंजाम दिया — और वो भी लाखों आंखों के सामने लाइव।

इस हाई-रिस्क एंजियोप्लास्टी में इस्तेमाल हुईं देश में दुर्लभ तकनीकें — आईवीयूएस (इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड) और ओसीटी (ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी)। इन उन्नत उपकरणों ने डॉक्टरों को बेहद सटीक इमेजिंग उपलब्ध कराई, जिससे दो बंद बायपास ग्राफ्ट सफलतापूर्वक खोले जा सके।
प्रोफेसर डॉ. राजेश विजयवर्गीय, जिन्होंने इस प्रक्रिया की अगुवाई की, ने कहा, “हर लाइव केस सिर्फ एक इलाज नहीं, एक सीख भी होता है। यह प्लेटफॉर्म हमें देश-विदेश के विशेषज्ञों से जोड़ता है और इलाज के नए रास्ते खोलता है।”
मुंबई में मौजूद विशेषज्ञों ने न केवल इस केस को देखा, बल्कि इस पर विस्तृत चर्चा भी की — तकनीक से लेकर टूल्स के चयन तक और वैकल्पिक रणनीतियों तक। पूरा सत्र हृदय रोग विशेषज्ञों के लिए एक मेडिकल मास्टरक्लास बन गया।