For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh News : स्वच्छता के रंग में रंगा पीजीआई, नुक्कड़ नाटक से गूंजा ‘स्वच्छ भारत’ का संदेश

07:19 PM Apr 15, 2025 IST
chandigarh news   स्वच्छता के रंग में रंगा पीजीआई  नुक्कड़ नाटक से गूंजा ‘स्वच्छ भारत’ का संदेश
Advertisement

विवेक शर्मा
चंडीगढ़, 15 अप्रैल
Chandigarh News : जब डॉक्टर मरीजों की जान बचाने में जुटे होते हैं, तब अस्पताल के हर कोने को संक्रमण-मुक्त रखने वाले सफाई कर्मी बिना सुर्खियों में आए अपने फर्ज को निभा रहे होते हैं। पीजीआई चंडीगढ़ ने ऐसे ही 55 नायकों को पहचान दी, सम्मान दिया और सबके सामने सराहा। मौका था स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के समापन का, जिसमें ‘सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी सम्मान’ से नवाजे गए 55 सफाई व हाउसकीपिंग कर्मचारी। इनकी मेहनत और समर्पण को मंच पर खुले दिल से सराहा गया।

Advertisement

मुख्य अतिथि पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ साफ-सफाई नहीं, बल्कि यह स्वास्थ्य, गरिमा और सम्मान की दिशा में हमारा संकल्प है। पीजीआई इस सोच का जीवंत उदाहरण है।”

स्वच्छता को बना दिया उत्सव
पखवाड़े के दौरान पीजीआई में स्वच्छता को केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि उत्सव के रूप में मनाया गया। पोस्टर मेकिंग, बायोमेडिकल वेस्ट क्विज, हाथ धोने की प्रतियोगिता, रंगोली, कविता लेखन, नारा लेखन और ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ जैसी गतिविधियों ने स्टाफ और उनके परिजनों को जोड़ा। प्रो. विपिन कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, “ये सफाई कर्मचारी अस्पताल के वो स्तंभ हैं जिन पर पूरा सिस्टम टिका है। हम इनके योगदान के बिना एक सुरक्षित इलाज की कल्पना भी नहीं कर सकते।”

Advertisement

नुक्कड़ नाटक ने जीता दिल
2 अप्रैल को एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को हंसी के साथ गहरा संदेश दिया। आम भाषा और रोचक अंदाज़ में कलाकारों ने स्वच्छता का महत्व समझाया और खूब तालियां बटोरीं।

स्वास्थ्य शिविर ने बढ़ाया भरोसा
2 और 3 अप्रैल को आयोजित ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ ने एक बार फिर साबित किया कि पीजीआई केवल काम ही नहीं करवाता, बल्कि अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी फिक्र करता है। 500 से अधिक कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच, डायट काउंसलिंग और रेफरल सेवाएं इस शिविर का हिस्सा रहीं।

हर कोने में दिखा बदलाव
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पीजीआई परिसर के हॉस्टल, रेजिडेंशियल एरिया, अस्पताल ब्लॉक, कैंटीन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्टाफ ने व्यक्तिगत रूप से भी स्वच्छता की शपथ ली, और परिसर में जागरूकता फैलाने वाले स्टैंडी लगाए गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement