Chandigarh News : नयागांव घर बचाओ मंच ने सीएम आवास की ओर निकाला मार्च
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 नवंबर (हप्र)
नयागांव घर बचाओ मंच के अध्यक्ष विनीत जोशी के नेतृत्व में नयागांव निवासियों ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च निकालते हुए से सुखना वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी के लिए इको सेंसिटिव जोन (ईएसजेड) को 100 मीटर से बढ़ाकर 3 किलोमीटर करने के वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग पंजाब के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की। गौरतलब है कि नयागांव घर बचाओ मंच नयागांव के राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का एक साझा मंच है। जोशी के साथ पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला अध्यक्ष मोहाली संजीव वशिष्ठ, नयागांव म्यूनिसिपल काैंसिल के अध्यक्ष गुरध्यान सिंह, भाजपा पार्षद सुरिंदर बब्बल, प्रमोद कुमार और हरनेश नट्टू, अकाली दल पार्षद गुरबचन सिंह और कांग्रेस पार्षद सुशील शर्मा भी मौजूद थे।
मार्च निकाल रहे नेताओं को भारी संख्या में तैनात पंजाब पुलिस ने रोक लिया और झड़प के बाद वे वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। खरड़ के एसडीएम गुरमंदर सिंह ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन प्राप्त किया।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विनीत जोशी ने कहा कि सुखना ईएसजेड को 100 मीटर से 3 किलोमीटर कर पंजाब सरकार अपने ही 10 साल पुराने स्टैंड के विपरीत जा रही है। इस एक फैसले से लाखों निम्न-मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के घर तोड़े जाएंगे, जिन्होंने अपनी जीवन भर की बचत से छोटे-छोटे घर बनाए हैं। विडंबना यह है कि सुखना वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी के अस्तित्व में आने से पहले ही कांसल, नयागांव, नाडा और करोरां गांव अस्तित्व में थे, फिर भी उन्हें बिना किसी गलती के सज़ा भुगतनी पड़ेगी।
धरने में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में कांसल के पूर्व सरपंच अर्जन सिंह कांसल, पूर्व पार्षद दीप ढिल्लों, इकबाल सिंह सैनी और सोहन लाल, नयागांव सदा शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष राज कुमार फौजी, गुरुद्वारा बड़ साहिब के मुख्य सेवादार सतनाम सिंह, विश्व सनातन समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता केशवानंद, जिला सचिव भाजपा मोहाली भूपिंदर भूप्पी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर पाल गुज्जर, मंडल महासचिव नरेश व संजय गुप्ता, नयागांव मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देस राज बंसल, मिथलांचल छठ पूजा समिति नयागांव के अध्यक्ष ज्ञान चंद भंडारी और महासचिव कामेश्वर शाह, मिथलांचल विकास सभा ट्राईसिटी के फूल चंद मंडल, ऑटो यूनियन सिंघा देवी के प्रभु मुखिया, मजदूर सेना के महासचिव मदन मंडल, गौ सेवा प्रमुख सुशील रोहिल्ला और अन्य मौजूद रहे।