मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Chandigarh News : इंस्टाग्राम पर iPhone की डील और 9 लाख की ठगी, चंडीगढ़ पुलिस की साइबर टीम ने देहरादून से दबोचा जालसाज

04:02 PM May 29, 2025 IST

चंडीगढ़, 29 मई

Advertisement

Chandigarh News : "iPhone 15 Pro Max मात्र कुछ हजार में!" - इंस्टाग्राम पर ऐसी लुभावनी पेशकश देखकर चंडीगढ़ के एक युवक ने जैसे ही भरोसा किया, उसके बैंक खाते से 9 लाख रुपये उड़ गए। लेकिन यहीं खत्म नहीं हुई कहानी। चंडीगढ़ पुलिस की साइबर टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला सेक्टर-41ए के निवासी दर्शनप्रीत सिंह का है, जिन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट Gurjinder Communication से संपर्क किया गया। iPhone की फर्जी डील का झांसा देकर पहले एक ‘हिमांशु’ नामक व्यक्ति ने कई बार UPI पेमेंट कराए, फिर व्हाट्सएप पर एक और नाम आया – सचिन।

Advertisement

ठगी ऐसे चली…

शुरुआत में बुकिंग और एक्टिवेशन चार्ज के नाम पर पैसे मांगे गए
फिर एक के बाद एक बहाने बनाकर लगातार पेमेंट मंगवाए गए
कुल ₹8,99,267 ठग लिए गए
सभी पेमेंट एक ही मोबाइल नंबर 7668622184 से जुड़े थे

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

साइबर क्राइम थाना की टीम ने मोबाइल नंबरों, IMEI और बैंक KYC की मदद से आरोपी की पहचान सचिन स्वामी (उम्र 27) के रूप में की, जो देहरादून के धामावाला इलाके में रहता है। टीम ने वहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया और दो मोबाइल फोन बरामद किए। इस कार्रवाई को एसपी साइबर श्रीमती गीताांजलि खंडेलवाल, डीएसपी श्री ए. वेंकटेश और इंस्पेक्टर एरम रिज़वी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

अब आगे क्या?

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है। साथ ही कोशिश की जा रही है कि पीड़ित की रकम वापस दिलाई जा सके।

सावधान रहें, ठगों से बचें! – चंडीगढ़ पुलिस की चेतावनी

सोशल मीडिया पर मिलने वाली डील्स पर आंख मूंदकर भरोसा न करें
केवल भरोसेमंद वेबसाइट से ही खरीदारी करें
किसी पर्सनल UPI नंबर पर पैसे न भेजें
ऑनलाइन भुगतान से पहले साइट का ‘https://’ जरूर चेक करें
ठगी की स्थिति में तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत करें

Advertisement
Tags :
Chandigarh Cyber ​​Crime TeamChandigarh NewsChandigarh policeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDehradunHindi NewsInstagramiPhone deal fraudlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार