Chandigarh News : शिक्षा विभाग ने इन पदों पर नियुक्तियों को लेकर दिखाई तेजी, 31 जनवरी तक होगी पूरी
चंडीगढ़, 5 जनवरी (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्तियों को लेकर तेजी दिखाई है। विभाग ने घोषणा की है कि एनटीटी (100 सीटें), पीजीटी (98 सीटें), टीजीटी (303 सीटें), जेबीटी (396 सीटें) और विशेष शिक्षक (96 सीटें) के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जनवरी 2025 के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।
विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंगलवार से कार्यालय में उपस्थित रहें और नियुक्ति पत्र जारी होने और पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होने तक कोई भी छुट्टी न लें।
दस्तावेज सत्यापन पूरा, अंतिम सूची तैयार
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन पहले ही पूरा किया जा चुका है। किसी भी कानूनी समस्या से बचने के लिए विभाग ने भर्ती से संबंधित सामान्य कानूनी मुद्दों पर कानूनी सलाह ली है। इस सलाह के आधार पर अब अंतिम चयन सूची तैयार की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों की सूची पदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी।
नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया
विभाग ने बताया कि नियुक्ति पत्रों का वितरण 13 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें चयनित उम्मीदवारों को सम्मानित करते हुए विभाग में उनका स्वागत किया जाएगा।