For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh News : दिलजीत दोसांझ का शो आज, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

07:05 AM Dec 14, 2024 IST
chandigarh news   दिलजीत दोसांझ का शो आज  ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी
चंडीगढ़ में शुक्रवार को आयोजित होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो के चलते पुलिस फोर्स को निर्देश देते डीएसपी। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 दिसंबर (हप्र)
शनिवार सायं सेक्टर-34 में आयोजित होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो के चलते लोगों को आनेजाने में दिक्कत से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 2400 ट्रैफिक पुलिस कर्मी शो पर नजर रखेंगे। जानकारी के मुताबिक एडवाजइरी शनिवार शाम चार बजे से लागू होगी। वहीं, प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आने वालों लोगों को सेक्टर -34 में पार्किंग में कोई सुविधा नहीं है। पुलिस ने कुछ जगह तय की हैं। केवल वहीं उन्हें वाहन पार्क करने होंगे। शाम चार बजे से एडवाइजरी लागू होगी। लोगों को सलाह दी है कि वे उक्त रूट का पालन करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़ी।
पुलिस ने लोगों को कहा कि सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड और सेक्टर 33/34 डिवाइडिंग रोड के पास की सड़कों से जाने से बचना चाहिए। पिकाडिली चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) और न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) पर यातायात का भारी प्रवाह हो सकता है। इसलिए वे शाम 4 बजे के बाद इन चौकों की ओर यात्रा करने से बचें। शाम 4 बजे के बाद सेक्टर 33/34/44/45 से 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक तक, सेक्टर-33/34 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-34/35 लाइट प्वाइंट तक, टी-प्वाइंट शाम मॉल से पोल्का मोड़ तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गौशाला चौक (सेक्टर-44/45/50/51) से फैदां या कजहेड़ी चौक की ओर, सेक्टर-44/45 लाइट प्वाइंट (डबल टी) से साउथ एंड या गुरुद्वारा चौक की ओर, भवन विद्यालय स्कूल टी प्वाइंट से सेक्टर-33/45 चौक की ओर से यातायात डायवर्ट किया गया है।

Advertisement

यहां मिलेगी पार्किंग सुविधा

सेक्टर-34 में कोई पार्किंग की सुविधा नहीं है। टीपीटी लाइट प्वाइंट से आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर-17 में मिलेगी। जबकि मोहाली साइड से आने वाले लोगों को दशहरा ग्राउंड सेक्टर-43, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने खुला मैदान सेक्टर-44, दशहरा ग्राउंड सेक्टर-45। जबकि ट्रिब्यून चौक से आने वाले वाहनों के लिए मंडी ग्राउंड सेक्टर-29 में पार्किंग उपलब्ध रहेगी। जहां से कार्यक्रम स्थल तक शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement