मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Chandigarh News: वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन, "पापा मेरे पापा" गीत पर भावुक हुआ माहौल

01:56 PM Feb 22, 2025 IST

चंडीगढ़, 22 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

एंजेलज प्ले स्कूल, मनीमाजरा का वार्षिक समारोह सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मंच पर शानदार नृत्य, स्किट और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला मौजूद रहीं। उन्होंने एंजेलज प्ले स्कूल द्वारा बचपन से ही बच्चों को दिए जा रहे संस्कारों और उनकी मजबूत नींव की सराहना की।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत रियान, आरिक, आरव, बिलाल, वंश और सक्षम द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद रिया, हर्षल, श्रेया, आलिया और काव्या ने सरस्वती वंदना पेश कर सबका मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने शिव शिव शंभु, चबी चियर्स, टू लिटिल हैंड्स, टेडी बियर, ट्विंकल ट्विंकल और रेन 2 जैसे आकर्षक गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सबसे भावुक पल तब आया जब बच्चों ने "पापा मेरे पापा" गीत पर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा हॉल भावनाओं से भर गया। कार्यक्रम में भारतीय पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ पश्चिमी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली, जिससे भारतीय और वैश्विक संस्कृतियों का सुंदर समागम दिखा।

बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयास

स्कूल की प्रिंसिपल अमनप्रीत कौशल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन से स्टेज परफॉर्मेंस का डर निकालना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh News