Chandigarh News : चंडीगढ़ में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों पर CCTV की नजर, दो लोगों पर ₹13,401 का जुर्माना
चंडीगढ़, 24 मई
Chandigarh News : स्वच्छता की दिशा में एक सख्त कदम उठाते हुए नगर निगम चंडीगढ़ (MC) ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालान जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आज शाम मणिमाजरा स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास दो लोगों को सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकते हुए कैमरे में पकड़ा गया। नियमों के तहत दोनों पर ₹13,401-₹13,401 का जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम के इस अभियान का उद्देश्य ठोस कचरा प्रबंधन नियमों (Municipal Solid Waste Rules) का सख्ती से पालन कराना है। निगम ने नागरिकों को याद दिलाया है कि स्रोत पर कचरे की छंटाई (वेस्ट सेग्रिगेशन) अनिवार्य है और छंटित कचरा केवल नगर निगम द्वारा अधिकृत कचरा संग्राहकों को ही सौंपा जाना चाहिए।
नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, आईएएस ने कहा, "जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकते हुए पाया जाएगा, उस पर पहले चालान किया जाएगा और बार-बार उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"
उन्होंने सभी निवासियों से स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनने और ‘सिटी ब्यूटीफुल’ की पहचान को बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए चेतावनी है जो स्वच्छता नियमों की अनदेखी करते हैं और सभी नागरिकों को उनके नागरिक दायित्वों की याद दिलाती है।