मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Chandigarh News : आज से शुरु होंगे पहलगाम त्रासदी के पीड़ितों के समर्थन में पीजीआई में रक्तदान शिविर

04:19 PM Apr 28, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Chandigarh News : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एआरडी) 2025 ने एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।

यह रक्तदान शिविर 29 और 30 अप्रैल को ब्लड डोनेशन सेंटर, पीजीआईएमईआर में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन मंगलवार सुबह 9:30 बजे संस्थान के निदेशक प्रो. विवेक लाल द्वारा किया जाएगा। आयोजकों ने इसे ‘रक्त की एक बूंद, प्रेम की एक श्रद्धांजलि’ शीर्षक दिया है, जो इस पहल के गहरे मानवीय संदेश को दर्शाता है।

Advertisement

एआरडी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान, संवेदना और समर्थन का प्रतीक है। इस पहल के माध्यम से संस्थान पीड़ित परिवारों के प्रति अपने प्रेम और साहस का संदेश देना चाहता है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia-Pak TensionJammu-Kashmirlatest newsOmar AbdullahPahalgam attackPahalgam terror attackPahalgam terror attack NewsPgiterror attack NewsTerrorist Attack in Pahalgamजम्मू आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर हमलादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज