Chandigarh News : काली पट्टी, सफेद कोट; प्रशासन की उदासीनता पर सवाल, 10 जून से काली पट्टी में आवाज उठाएंगे पीजीआई फिजियोथेरेपिस्ट
चंडीगढ़, 9 जून
Chandigarh News : पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट 10 जून से काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। फिजियोथेरेपिस्ट्स की तीन प्रमुख मांगों को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के चलते अब एसोसिएशन ने विरोध दर्ज कराने का फैसला लिया है। इसके तहत ड्यूटी के दौरान सभी सदस्य काली पट्टी पहनेंगे और बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) छात्रों की पढ़ाई भी रोकी जाएगी।
पीजीआईएमईआर फिजियोथेरेपिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सरकार और महासचिव लोकेश भारद्वाज द्वारा निदेशक पीजीआई को लिखे पत्र में बताया गया है कि 26 मई को भी तीन प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।
एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि संस्थान में काम करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट्स की कार्य स्थितियां लगातार बिगड़ रही हैं, जिससे कर्मचारियों और मरीजों दोनों को असुविधा हो रही है। एसोसिएशन का कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद न तो बुनियादी सुविधाएं बेहतर की गईं और न ही कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान दिया गया। इस स्थिति में अब उनके पास शांतिपूर्ण विरोध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि इसके बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो विरोध को और तेज किया जाएगा, जिसमें निदेशक कार्यालय के सामने ड्यूटी के बाद "सिट-इन" जैसे लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रदर्शन शामिल होगा।
एसोसिएशन ने प्रशासन से एक बार फिर अपील की है कि उनकी न्यायसंगत और तर्कसंगत मांगों को स्वीकार कर इस संकट का समाधान निकाला जाए, ताकि कर्मचारियों और मरीजों दोनों का हित सुरक्षित रहे।