Chandigarh News : 19वीं राष्ट्रीय मत्सोगी-डो चैंपियनशिप की चंडीगढ़ में धमाकेदार शुरुआत
चंडीगढ़, 30 दिसंबर
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में 19वीं राष्ट्रीय मत्सोगी-डो चैंपियनशिप का भव्य आगाज 29 दिसंबर 2024 को हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 65 से अधिक एथलीट और 70 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर कंवर राणा मौजूद रहे। उनके साथ मंच पर कई गणमान्य हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें पूर्व एसडीएम पटियाला विजय कपूर, मत्सोगी-डो एसोसिएशन चंडीगढ़ के चेयरमैन बी.डी. वेडवाल, भाजपा पंजाब ओबीसी मोर्चा के महासचिव कंवर बीर सिंह मंजिल और भाजपा ओबीसी मोर्चा लुधियाना के जिला अध्यक्ष हर्ष चाना शामिल थे। मत्सोगी-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गुरदीप सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र केसरी ने भी विशेष अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।
अंडर-13 वर्ग में धमाकेदार प्रदर्शन
चैंपियनशिप का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा। अंडर-13 श्रेणी के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। पहले दिन के नतीजे इस प्रकार रहे:
जम्मू-कश्मीर: 14 स्वर्ण पदक
हिमाचल प्रदेश: 6 स्वर्ण पदक
चंडीगढ़, मणिपुर, दिल्ली और हरियाणा: 3-3 स्वर्ण पदक
छत्तीसगढ़ और ओडिशा: 1-1 स्वर्ण पदक
खेल के प्रचार-प्रसार में अहम कदम
यह चैंपियनशिप न केवल प्रतियोगिता का मंच है, बल्कि भारत में मत्सोगी-डो के प्रचार-प्रसार का भी एक बड़ा अवसर है। यह आयोजन प्रतिभागियों के बीच खेल भावना, एकता और अनुशासन को प्रोत्साहित कर रहा है।
आयोजन को सफल बनाने का प्रयास
मत्सोगी-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, कोचों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। फेडरेशन ने विशेष रूप से पंजाब विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया, जिसने इस चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए उत्कृष्ट प्रबंध किए।
चैंपियनशिप के अगले दिनों में और अधिक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां खिलाड़ी अपने राज्य के लिए पदक जीतने के लक्ष्य के साथ पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ उतरेंगे।