For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh MC : अनावश्यक चालान पड़े महंगे, एमसी कमिश्नर ने 3 सफाई निरीक्षकों को नौकरी से निकाला

07:37 PM Feb 27, 2025 IST
chandigarh mc   अनावश्यक चालान पड़े महंगे  एमसी कमिश्नर ने 3 सफाई निरीक्षकों को नौकरी से निकाला
Advertisement

चंडीगढ़, 27 फरवरी
Chandigarh MC : चंडीगढ़ नगर निगम के सफाई निरीक्षकों द्वारा मनमाने ढंग से चालान काटना 3 कर्मचारियों पर भारी पड़ गया। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, आईएएस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सफाई निरीक्षक अतुल राणा, बलजिंदर सिंह और शशिकांत की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दीं।

Advertisement

ये तीनों निरीक्षक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से तैनात थे। मामला एक रेस्तरां के चालान से जुड़ा है, जिसे रात 11:30 बजे निगम की निर्धारित सीमा से बाहर जाकर किया गया। जब यह खबर मीडिया में आई तो कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की।

कमिश्नर के आदेश के बाद नगर निगम ने संबंधित आउटसोर्स एजेंसी को पत्र लिखकर सूचित किया कि इन तीनों निरीक्षकों की सेवाएं अब एमओएच विभाग में नहीं चाहिए और उन्हें तुरंत हटाया जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement