मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ मेयर के चुनाव सीक्रेट बैलेट की बजाए हाथ उठाकर कराए जाएं : कांग्रेस

07:51 AM Dec 02, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 दिसंबर (हप्र)
चंडीगढ़ कांग्रेस ने कहा है कि भविष्य में होने वाले मेयर, सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनावों को सीक्रेट बैलेट की बजाए हाथ उठाकर कराने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ के नागरिकों का यह हक है कि उनके शहर के मेयर को चुनने की प्रक्रिया पारदर्शी और सच्ची हो परन्तु इसके उल्ट, जैसा कि इस साल 30 जनवरी को हुई घटनाओं, जब भारत के सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव में हुए फर्जीवाड़े को ‘लोकतंत्र की हत्या’ के बराबर बताया था, के कारण चंडीगढ़ शहर के नाम पर दुनिया भर में एक धब्बा लगा। भविष्य में इस तरह से वोटों की दिनदहाड़े चोरी और हेराफेरी को रोकने के लिए इंडिया ब्लॉक के पार्षदों ने 29 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ नगर निगम (कार्य संचालन और संचालन) विनियम 1996 की रैगुलेशन 6 में संशोधन करने के लिए एक प्रस्ताव पारित करने के लिए मतदान किया जिससे कि मेयर का चुनाव गुप्त मतदान के स्थान पर हाथ उठाकर कराए जाने का प्रावधान लागू हो सके।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बहस के दौरान जब भाजपा के पार्षदों ने इस प्रस्ताव का जोरदार विरोध किया तो उनका लोकतंत्र विरोधी चेहरा पूरी तरह से उजागर तो हो ही गया, लेकिन इससे भी अधिक चिंताजनक पहलू यह है कि चंडीगढ़ प्रशासन भी भाजपा की लाइन पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि इसने इस प्रस्ताव को निगम की रैगुलेशन बनाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।

Advertisement

Advertisement