For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh Mayor Election नामांकन आज से, उम्मीदवारों के नामों पर सस्पेंस

05:19 AM Jan 20, 2025 IST
chandigarh mayor election नामांकन आज से  उम्मीदवारों के नामों पर सस्पेंस
Advertisement

एस अग्निहोत्री/ हप्र
चंडीगढ़, 19 जनवरी
Chandigarh Mayor Election  चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 24 जनवरी को होने वाले मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के चुनाव के लिए आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इस बार मेयर पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित है, जिससे हर दल में प्रत्याशी चयन को लेकर खींचतान जारी है।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हैं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कांग्रेस में उम्मीदवार चयन को लेकर विवाद खुलकर सामने आ चुका है। अध्यक्ष एचएस लक्की द्वारा सीनियर डिप्टी मेयर के लिए जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता का नाम सुझाने पर पार्षदों के बीच असहमति दिखी। कई पार्षदों ने बंटी को दोबारा मौका देने पर आपत्ति जताई, क्योंकि पिछले चुनाव में उनके कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

Chandigarh Mayor Election आम आदमी पार्टी में भी स्थिति जटिल है। छह महिला पार्षदों ने मेयर पद के लिए दावेदारी जताई है। पार्षद पूनम देवी ने नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ने तक की धमकी दी है। पार्टी के सामने एक उम्मीदवार का चयन बाकी पार्षदों को नाराज करने जैसा हो सकता है। भाजपा ने भी अब तक मेयर चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। पार्टी प्रभारी अतुल गर्ग के दिल्ली चुनाव में व्यस्त होने के कारण देरी हो रही है। हालांकि, हरप्रीत कौर बबला को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन बिमला दुबे भी कतार में हैं।

आप की याचिका पर आज सुनवाई

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें मेयर चुनाव को फरवरी तक टालने और हाथ उठाकर मतदान की मांग की गई है। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने याचिका पर विचार करते हुए चुनाव प्रक्रिया में बदलाव की संभावनाओं पर चर्चा की थी।

Advertisement

गठबंधन और रणनीतियों पर नजर

सभी दल प्रत्याशी चयन को लेकर अंत तक सस्पेंस बनाए हुए हैं। उम्मीदवारों की घोषणा से पहले पार्षदों की नाराजगी और भितरघात की आशंका दलों के सामने बड़ी चुनौती है। अब देखना है कि मेयर चुनाव के लिए गठबंधन की रणनीतियां कैसे आकार लेती हैं और कौन से नाम सामने आते हैं।

Advertisement
Advertisement