मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद, वाहन फंसे; चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को वाया कटौला डायवर्ट किया

11:37 PM Aug 05, 2022 IST

मंडी, 5 अगस्त (निस)

Advertisement

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी से सात मील के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बंद हो गया है जिससे सैकड़ों वाहन फंस गये हैं। जिला प्रशासन ने चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को वाया कटौला भेजना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली से आ रहे छोटे वाहनों को पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक भेजा जा रहा है। उधर, बजैरा कटौला मार्ग जो एक वैकल्पिक मार्ग मंडी पठानकोट व मनाली से चंडीगढ़ जाने का था, वह भी बंद हो गया है। सात मील पर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है जिससे सडक़ बहाली में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कटौलाकुल्लू-मनालीचंडीगढ़चंडीगढ़-मनालीडायवर्टभूस्खलनवाहनोंहाईवे