मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली व पठानकोट-मंडी मार्ग रहा बंद

01:33 PM Aug 09, 2022 IST

मंडी, 8 अगस्त (निस)

Advertisement

नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर फिर भूस्खलन के कारण घंटों बंद रहा। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित मंडी से हनोगी के बीच दो जगह पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने के कारण बंद हो गया। रात को भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरा है। पंडोह के डयोड व नौ मील के पास लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। डयोड में बारिश के आए मलबे में एक जीप भी फंस गई और नौ मील के पास एक गाड़ी मलबे में फंस गई। डयोड और नौ मील में मलबा हटा कर और यातायात बहाल किया गया। बता दें कि पंडोह-मंडी रोड पर फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ है, जिस कारण आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से उक्त एनएच सडक़ मार्ग पर बार-बार भू-स्खलन हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी-154 पर रामू ढाबे के पास पहाड़ी से भारी मलबा व पत्थर आने के कारण 6 घंटे बंद रहा। सुबह फिर मलबा आने से बंद हो गया, जिस कारण दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। घटासनी, बरोट, झटिंगरी राजमार्ग सिल्हास्वाड के पास पहाड़ी से दोपहर बाद भारी भरकम मलबा आने से पांच घंटे बंद रहा। बरोट रोड बाधित हैं जबकि झटिंगरी के समीप रोड यातायात के लिए बहाल कर दिया है।

मंडी-कुल्लू एनएच के बंद होने पर कुल्लू को मंडी से जोड़ने वाले मंडी, कमांद, बजौरा वैकल्पिक मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। आईआईटी कमांद के पास भारी मलबा पहाड़ी से गिरने के कारण यह समस्या खड़ी हुई है।

Advertisement

दिनभर प्रयास के बाद भी इस मलबे को नहीं हटाया जा सका।

Advertisement
Tags :
चंडीगढ़-मनालीपठानकोट-मंडीभूस्खलनमार्ग