For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh Khabar : डिजी पीजीआई सेवा: अब डॉक्टर से परामर्श होगा आसान, इंतजार खत्म!

05:08 PM Feb 15, 2025 IST
chandigarh khabar   डिजी पीजीआई सेवा  अब डॉक्टर से परामर्श होगा आसान  इंतजार खत्म
Advertisement

विवेक शर्मा/चंडीगढ़ , 15 फरवरी

Advertisement

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने मरीजों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘डिजी सेवा पीजीआई’ की शुरुआत की है। यह डिजिटल प्रणाली अस्पताल में पंजीकरण और डॉक्टर से परामर्श के लिए एक नई क्रांति लाएगी। इसकी खासियत यह है कि अब मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टर से मिलने का अवसर मिलेगा। इससे लंबी कतारों और अनावश्यक इंतजार से छुटकारा मिलेगा।

लिवर क्लिनिक से शुरू हुई सेवा, अब और विभागों में होगी लागू

Advertisement

डिजी सेवा पीजीआई को सबसे पहले 10 जनवरी 2025 को हेपेटोलॉजी विभाग के लिवर क्लिनिक में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। सिर्फ एक महीने में ही 450 से अधिक मरीज इस सिस्टम से जुड़ चुके हैं। इसकी सफलता को देखते हुए इसे अब त्वचा रोग (स्किन), अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक्स) और एंडोक्राइनोलॉजी विभागों में भी लागू किया जा रहा है।

डिजी सेवा के फायदे:

✔ ऑनलाइन पंजीकरण व रियल-टाइम अपॉइंटमेंट बुकिंग
✔ गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टर से परामर्श
✔ स्वचालित सूचना प्रणाली, जिससे मरीजों को समय पर अपडेट मिलेगा
✔ अस्पताल प्रशासन में पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन

डिजिटल हेल्थकेयर की ओर बड़ा कदम

पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने इस पहल को मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा, "डिजी सेवा के माध्यम से मरीजों को पहले से अधिक सुविधाजनक और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। प्राथमिकता-आधारित परामर्श से गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज मिलेगा, जिससे अस्पताल में भीड़भाड़ भी कम होगी।"

पीजीआई के उप निदेशक प्रशासन, पंकज राय ने बताया कि "मरीज www.pgimer.edu.in पर जाकर डिजी सेवा के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं, अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और अपनी पुष्टि प्राप्त कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह सुरक्षित, उपयोगकर्ता के अनुकूल और बहुभाषी होगा, जिससे यह सभी के लिए आसानी से सुलभ रहेगा।"

Advertisement
Tags :
Advertisement