Chandigarh होली पर विवादों की बौछार! 1096 कॉल्स, 205 झगड़े, 35 हादसे
विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 15 मार्च
Chandigarh News : होली के रंगों के साथ इस बार विवादों की भी बौछार हुई। मस्ती के बीच झगड़े, हादसे और हंगामे पुलिस के लिए सिरदर्द बने रहे। 14 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम में 1096 आपातकालीन कॉल्स आईं, जिनमें से 483 मामलों में पुलिस, फायर और मेडिकल टीमों को मौके पर भेजना पड़ा। सबसे ज्यादा 205 झगड़े, 35 सड़क हादसे और 18 ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें दर्ज हुईं।
झगड़े और सड़क हादसे बने सबसे बड़ी चुनौती
होली की मस्ती कई जगह तनाव में बदल गई। 205 झगड़ों की शिकायतें पुलिस को मिलीं, हालांकि यह संख्या पिछले साल (227) से थोड़ी कम रही। सड़क पर भी हुड़दंग जारी रहा, जिससे 35 दुर्घटनाएं हुईं, जो पिछले साल (36) के करीब ही रहीं।
तेज़ संगीत और हुड़दंग बना मुसीबत
शोरगुल और डीजे के कारण 18 जगहों पर ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें आईं, वहीं 14 स्थानों पर हुड़दंग की घटनाएं दर्ज हुईं।
आगजनी और मेडिकल इमरजेंसी के मामले बढ़े
होली के दौरान 2 जगह आग लगने की घटनाएं हुईं, जबकि 69 बार एंबुलेंस को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड को 4 जगह तैनात करना पड़ा।
अन्य आपात कॉल्स में भारी बढ़ोतरी
इस साल 209 अन्य आपात स्थितियों की शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें नशे में उपद्रव, गुमशुदगी और अन्य नागरिक समस्याएं शामिल रहीं। यह आंकड़ा पिछले साल (126) की तुलना में काफी ज्यादा था।
पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी
त्योहार पर शांति बनाए रखने के लिए PCR वैन 449 स्थानों पर पहुंचीं। पुलिस का कहना है कि उनकी सख्ती से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन भविष्य में त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि रंगों का यह त्योहार विवादों की भेंट न चढ़े।