For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

10 सालों में पिछड़ा चंडीगढ़, जल्द लाएंगे फिर पटरी पर : तिवारी

07:35 AM Jun 09, 2024 IST
10 सालों में पिछड़ा चंडीगढ़  जल्द लाएंगे फिर पटरी पर   तिवारी
चंडीगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी रोड शो के दौरान। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जून (हप्र)
लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चंडीगढ़ से सांसद बने मनीष तिवारी का सेक्टर 30 और 20 के नेताओं, कार्यकर्ताओं और निवासियों ने पूरे उत्साह से स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की भी मौजूद रहे।
वार्ड 18 की पार्षद तरुणा मेहता के नेतृत्व में स्वागत समारोह व रोड शो का आयोजन किया गया। इसमे सैकड़ों गाड़ियों के काफिले में नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी ने वार्ड के लोगों का धन्यवाद किया। जगह -जगह स्थानीय निवासियों ने फूलों के गुलदस्तों, फूलमाला और लड्डू खिलाकर मनीष तिवारी का स्वागत किया। डीजे और ढोल बजाते हुए मनीष तिवारी का काफिला दोनों सेक्टर की गलियों से गुजरा । मार्किट व अन्य जगहों पर लोगों ने उनका स्वागत किया। तिवारी ने कहा कि वे शहर की जनता के आभारी रहेंगे। पिछले दस सालों में पिछड़ चुके चंडीगढ़ को जल्द विकास कर पुन: पटरी पर लाएंगे। जनता ने देश का भविष्य राहुल गांधी में देख लिया है। रोड शो में महासचिव यादविंदर मेहता, विक्रम शर्मा डिक्की, सुनील चोपड़ा टीटू, लव कुमार, ओपी वर्मा, रामचरण गुप्ता, राकेश सूद, अमित शर्मा मिक्की, विनोद कुमार, विशाल, मोंटी आदि नेता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement