For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़, यूपी के बिजली कर्मियों के समर्थन में हड़ताल

07:36 AM Dec 20, 2024 IST
चंडीगढ़  यूपी के बिजली कर्मियों के समर्थन में हड़ताल
कैथल में बृहस्पतिवार को सरकार विरोधी नारे लगाते बिजली कर्मी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 19 दिसंबर (हप्र)
नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आ‍ॅफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर चंडीगढ़ बिजली विभाग व यूपी के आगरा व वाराणसी डिसकाम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की सभी सब यूनिट पर गेट मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधन भारत कुकरेजा ने की व मंच का संचालन सब यूनिट उप प्रधान सुरेंद्र पहलवान ने किया। गेट मीटिंग में चंडीगढ़ यूटी व यूपी बिजली बोर्ड को निजी हाथों में देने के विरोध में 19 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन किए गए हैं। यहां विद्युत सदन पर गेट मीटिंग में पहुंचे पूर्व सर्कल सचिव सुरेश शर्मा ने कहा कि यूनियन लगातार विभागों को बचाने के लिए विरोध स्वरूप हड़ताल तक कर चुकी है। चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजी हाथों में सौंपने के विरोध में 25 दिसंबर को महापंचायत रखी गई है जिसमें आगे की आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी। अगर आने वाले दिनों में सरकार अपने कदम पीछे नहीं हटाती तो यूनियन हड़ताल तक करने पर मजबूर होगी। आज की गेट मीटिंग में सर्कल सचिव कृष्ण कुमार, यूनिट प्रधान अमरदीप बनवाला, संदीप जेई, चांदी लाइनमैन, विनोद एसए, दिलबाग सिंह लाईन मैन, अमित वर्मा, नरेश शर्मा प्रधान टीएलसब यूनिट, एसकेएस के जिला कैशियर राम कुमार जेई, राकेश जेई, संजय सीवन गेट से, सतीश शर्मा, अजय कौशिक आदि कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement