मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसबीआई इंटर सर्कल बास्केटबॉल टूर्नामेंट, चंडीगढ़ मंडल ने जीता खिताब

10:27 PM Jan 24, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ में आयोजित एसबीआई इंटर सर्कल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज रोमांचक समापन हुआ। चंडीगढ़ मंडल की टीम ने जयपुर मंडल को फाइनल मुकाबले में 105-73 के बड़े अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। 21 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में एसबीआई के सभी मंडलों की 17 टीमों ने

हिस्सा लिया। तीसरे स्थान के मुकाबले में अहमदाबाद मंडल ने हैदराबाद मंडल को हराकर कांस्य पदक जीता। फाइनल मुकाबले में जयपुर टीम के दीपक को ‘मैन ऑफ द मैच’ और चंडीगढ़ टीम के कप्तान हनी नेहरा को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट का समापन एसबीआई चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने किया। इस मौके पर सुजीत कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क 2) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना के लिए बधाई दी। समारोह में मंडल कल्याण समिति, चंडीगढ़ के सचिव ने धन्यवाद व्यक्त किया और पुरस्कार वितरण के दौरान विजेताओं को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए।
Advertisement

Advertisement