चंदभान हिंसा मामला महिला सरपंच समेत 91 के खिलाफ केस दर्ज, 38 गिरफ्तार
विकास कौशल/निस
बठिंडा, 6 फरवरी
फरीदकोट पुलिस ने चंदभान गांव में कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 38 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी बीच, जैतो सब-डिवीजन के गांव चंदभान में अमन-शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से आज गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी जसमीत सिंह के नेतृत्व में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। इस अवसर पर डीएसपी जैतो सुखदीप सिंह और एसएचओ जैतो राजेश कुमार भी मौजूद थे। इस पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में जैतो पुलिस ने गांव की महिला सरपंच अमनदीप कौर, उसके पति कुलदीप सिंह समेत 41 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंद्रभान गांव में कल शाम बुधवार जल निकासी को लेकर हुए विवाद के दौरान एक समूह द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर पहुंची। इस बीच, पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। पुलिस पर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया और उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला एएसआई नछत्तर सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है, जो घटनास्थल पर घायल हो गए थे और कोटकपूरा अस्पताल में उपचाराधीन हैं। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।