9/11 की बरसी पर कल शपथ लेने के आसार
पेशावर/काबुल, 9 सितंबर (एजेंसी)
अफगानिस्तान में गठित अंतरिम सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा 11 सितंबर को शपथ लेने की उम्मीद है, जिस दिन 9/11 हमले की 20वीं बरसी है। हालांकि तालिबान नेताओं ने कहा है कि तारीख को अंतिम रूप नहीं मिला है। तालिबान के एक प्रवक्ता के हवाले से टोलो न्यूज ने बताया कि नयी सरकार का नेतृत्व विद्रोही समूह के प्रमुख मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा द्वारा किया जाएगा, लेकिन प्रवक्ता ने अंतरिम सरकार में मुल्ला अखुंदजादा के पदनाम या राज्य के मामलों में उसकी भूमिका का खुलासा नहीं किया। उधर कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद ने पिछली सरकारों के पूर्व अधिकारियों से देश लौटने की अपील की है।
मान्यता देने की हड़बड़ी में नहीं है अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा,‘ प्रशासन, न राष्ट्रपति और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा दल से कोई यह मानेगा कि तालिबान वैश्विक समुदाय के सम्मानित सदस्य हैं।…हमने यह नहीं कहा है कि हम इसे मान्यता देंगे और न ही हमें मान्यता देने की कोई हड़बड़ी है।’ उधर अमेरिका के एक सांसद एडम किन्ज़िंगर ने अफगानिस्तान के पंजशीर में तालिबान के हमले में कथित तौर पर मदद करने के लिए पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।