For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy : वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

08:37 PM Feb 23, 2025 IST
champions trophy   वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
Advertisement

दुबई, 23 फरवरी (भाषा)

Advertisement

भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली अब एक दिवसीय क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18246) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) उनसे आगे हैं। कोहली ने 287 पारियों में 14000 रन पूरे किए जबकि तेंदुलकर ने 350 और संगकारा ने 378 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। कोहली को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये 15 रन की जरूरत थी और हारिस रऊफ को 13वें ओवर में कवर्स में चौका जड़कर वह यहां तक पहुंचे।

Advertisement

उन्होंने सितंबर 2023 में पाकिस्तान के ही खिलाफ कोलंबो में एशिया कप के दौरान 13000 वनडे रन पूरे किए थे। कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 50 शतकों का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय क्षेत्ररक्षक के सर्वाधिक कैच का मोहम्मद अजहरूद्दीन का रिकॉर्ड भी तोड़ा। कोहली ने अपने 299वें मैच में 157वां कैच लपका।

अजहर ने 1985 से 2000 के बीच 334 वनडे खेलकर 156 कैच लिए थे। कोहली ने कुलदीप यादव की गेंद पर पाकिस्तान के नसीम शाह का लांग आन से दौड़कर आते हुए डाइव लगाकर कैच लपका। उन्होंने इसके बाद हर्षित राणा की गेंद पर डीप मिडविकेट में खुशदिल शाह का कैच भी लिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement