For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy 2025 : मोहम्मद शमी बोले- मेरे ऊपर अधिक जिम्मेदारी, लय वापिस पाने की कोशिश कर रहा हूं

09:25 PM Mar 05, 2025 IST
champions trophy 2025   मोहम्मद शमी बोले  मेरे ऊपर अधिक जिम्मेदारी  लय वापिस पाने की कोशिश कर रहा हूं
Advertisement

दुबई, 5 मार्च (भाषा)

Advertisement

मोहम्मद शमी ने स्वीकार किया कि भारत के अकेले प्रमुख तेज गेंदबाज होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की जरूरतों पर खरे उतर सकें। चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा या हार्दिक पंड्या के साथ नई गेंद संभाली। राणा अभी नए हैं और पंड्या हरफनमौला है जो आम तौर पर वनडे मैच में दस ओवर नहीं डालते।

बुमराह की गैर मौजूदगी में कार्यभार बढ़ गया
शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में 4 विकेट से मिली जीत के बाद मिश्रित जोन में कहा कि मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिए ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। शमी ने कहा कि बुमराह की गैर मौजूदगी में उनका कार्यभार बढ़ गया है लेकिन वह शत प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं।

Advertisement

दूसरा हरफनमौला है तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं। शमी को विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह लंबे ब्रेक पर रहे। अब वह लंबे स्पैल फेंकने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी को अपनी फिटनेस के बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है। हमें प्रयास करने होंगे और देखते हैं कि शरीर इसे कैसे लेता है।

हम सभी आखिर में मजदूर हैं। शमी ने कहा कि मैं अब लंबे स्पैल फेंकने के लिए तैयार हूं। छोटे स्पैल हमेशा आसान होते हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह मायने नहीं रखता कि दस ओवर फेंकने हैं या छह ओवर। उन्हें इस बात का भी फायदा मिला है कि भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेल रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement