Champions Trophy 2025 : सीएम योगी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा- जीत से किया हर्षित...
लखनऊ, 5 मार्च (भाषा)
Champions Trophy 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारत वासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं! जय हिंद।''
बता दें कि सोलह महीने पहले वनडे विश्व कप फाइनल में और चौदह साल से आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिली हार का बदला चुकता करते हुए भारत ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एक बार फिर जीत के नायक रहे विराट कोहली। भारत की जीत के साथ ही यह भी तय हो गया कि चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा।