असहायों की सेवा में वरदान बनी चंबा रेडक्रॉस सोसाइटी
एम एम डैनियल/निस
चंबा, 7 फरवरी
जरूरतमंदों और असहाय लोगों के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, चंबा किसी वरदान से कम नहीं है। समाजसेवा की इस प्रेरणादायक पहल के तहत सोसाइटी न सिर्फ गरीब मरीजों को आर्थिक सहायता दे रही है, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्लिनिकल लैबोरेट्री और मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रही है।
डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी चंबा मुकेश रेपसवाल के अनुसार, वर्ष 2023-24 के दौरान 9105 मरीजों के ब्लड, यूरीन, थायराइड और विटामिन जैसे टेस्ट न्यूनतम दरों पर किए गए। इसके अतिरिक्त, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 438 मरीजों को ब्लड टेस्ट और ईसीजी की सुविधा प्रदान की गई।
रेडक्रॉस सोसाइटी अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जांच भी उपलब्ध करवा रही है, जिससे जिले के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। साल 2021 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक 562 जरूरतमंद मरीजों को लगभग 13 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई, जिससे वे बेहतर इलाज प्राप्त कर सके। पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित फिजियोथैरेपी यूनिट ने 2023-24 में 6817 मरीजों को लाभ पहुंचाया। यहां प्रति मरीज मात्र 50 रुपये शुल्क लिया जाता है।
सुदूर गांवों तक पहुंच रही मोबाइल हेल्थ वैन
ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को एक मोबाइल हेल्थ वैन उपलब्ध करवाई गई। यह दूरदराज के क्षेत्रों में मेडिकल जांच की सुविधाएं मुहैया करा रही है। रेडक्रॉस सोसाइटी जरूरतमंदों को सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाएं ही नहीं, बल्कि कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी और कान की मशीन भी उपलब्ध करवा रही है। साथ ही, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है।
जीवन की रक्षा करना हमारा संकल्प : डीसी