For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कानूनों को मनी बिल के रूप में पारित करने को चुनौती : याचिकाओं पर सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

12:57 PM Jul 15, 2024 IST
कानूनों को मनी बिल के रूप में पारित करने को चुनौती   याचिकाओं पर सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)

सुप्रीम कोर्ट उन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सोमवार को तैयार हो गया, जिनमें राज्यसभा को कथित तौर पर दरकिनार करने के लिए आधार अधिनियम जैसे कानूनों को धन विधेयक के रूप में पारित करने की वैधता को चुनौती दी गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ से आग्रह किया था कि दलीलें पूरी हो चुकी हैं और याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की जरूरत है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘जब मैं संविधान पीठ का गठन करूंगा, तब निर्णय लूंगा।' इससे पहले, शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह आधार अधिनियम जैसे कानूनों को धन विधेयक के रूप में पारित करने की वैधता के मुद्दे पर विचार करने के लिए सात न्यायाधीशों की पीठ का गठन करेगी। इस फैसले का मकसद सरकार द्वारा आधार अधिनियम और यहां तक ​​​​कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) में संशोधन को धन विधेयक के रूप में पेश करने के बाद धन विधेयक पर उपजे विवाद का समाधान करना था। सरकार ने यह कदम राज्यसभा को कथित तौर पर दरकिनार करने के लिए उठाया था, जहां उसके पास तब बहुमत नहीं था।

Advertisement

क्या है धन विधेयक (मनी बिल)

धन विधेयक ऐसा विधेयक है, जिसे केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है और राज्यसभा इसमें संशोधन या इसे अस्वीकार नहीं कर सकती है। उच्च सदन केवल सिफारिशें कर सकता है, जिन्हें निचला सदन स्वीकार भी कर सकता है और नहीं भी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×