For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रैप नियमों का उल्लंघन करने वाले 705 लोगों के काटे चालान, 30 लाख रुपए का जुर्माना लगा

10:13 AM Nov 27, 2024 IST
ग्रैप नियमों का उल्लंघन करने वाले 705 लोगों के काटे चालान  30 लाख रुपए का जुर्माना लगा
Advertisement

गुरुग्राम, 26 नवंबर (हप्र)
केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत क्षेत्र में लगातार निगरानी करते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले 705 उल्लंघनकर्ताओं के चालान करते हुए उन पर 3010500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि ग्रेप के तहत प्रदूषण बढ़ाने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया हुआ है। इसके तहत तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने, निर्माण एवं तोड़फोड़ करने, बिना ढके निर्माण सामग्री या मलबा डालने व परिवहन करने, सार्वजनिक स्थान पर मलबा या कचरा फेंकने तथा कचरे में आग लगाना दंडनीय अपराध है। उल्लंघनकर्ताओं पर नगर निगम गुरुग्राम की टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा 15 अक्तूबर से अब तक लगातार कार्रवाई करते हुए 705 उल्लंघनकर्ताओं पर 3010500 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें कचरा जलाने के मामले में 20 चालान, कोयला या लकड़ी जलाने के मामले में 27 चालान, निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों के मामले में 128 चालान, अवैध रूप से सीएंडडी वेस्ट फैंकने के मामले में 22 चालान, अवैध रूप से कचरा फैंकने के मामले में 290 चालान तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने के मामले में 218 चालान शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement