गंदगी फैलाने वालों के काटे चालान
नारनौल, 14 फरवरी (हप्र)
जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डीएमसी के साथ दौरे पर चल रही नगर परिषद की टीम ने सड़क पर कूड़ा डालने वाले नागरिकों के चालान काटे। डीएमसी ने बताया कि पिछला एक सप्ताह में नारनौल शहर में 29 तथा महेंद्रगढ़ शहर में 20 लोगों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
डीएमसी सुबह 7 बजे से पहले शहर के निरीक्षण के लिए निकले। सबसे पहले उन्होंने महेंद्रगढ़ रोड पर नसीबपुर जेठू बाबा मंदिर तक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क के किनारों पर पड़े कूड़े को साफ करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने सिंघाना रोड निजामपुर, रोड रेवाड़ी रोड तथा नारनौल शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।
स्वच्छता सर्वेक्षण आज से
डीएमसी ने लोगों से आह्वान किया कि वे सडक़ों पर कूड़ा-कचरा न फैलाएं और स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें ताकि महेंद्रगढ़ जिले का हर शहर स्वच्छ शहर बन सके। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर नारनौल को 8 जोन में बांटा गया है। सभी 31 वार्डों में एक-एक डोर टू डोर कलेक्शन जीपीएस युक्त वाहन चल रहे हैं। संबंधित वार्डों के निवासियों के साथ ड्राइवरों और दरोगा के मोबाइल नंबर साझा किए जा रहे हैं।